News Update :

हमको अमेरीका में नौकरी मिल गयी है.

लालू प्रसाद ने अपना बायो-डाटा माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन, यु एस ए. में नौकरी के पाने के लिए अप्लाई किया.
कुछ दिनों बाद वहां से रिप्लाई आया :


Dear Mr. Laloo Prasad,


You do not meet our requirements.

Please do not send any further correspondence
.
No phone call shall be entertained.

Thanks
Bill Gates.



लालू प्रसाद खुशी के मारे उछलने लगे इस रिप्लाई को पड़ने के बाद.
और उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस की व्यवस्था की :

"भाइयों और बहनों,आप को जान कर ख़ुशी होगी की हमको अमेरीका में नौकरी मिल गयी है.
"
हर कोई आश्चर्य चकित था .
लालू जी बोलते रहे ... ..
"अब हम आप सब को अपना अपोईंमेंट लैटर पढ़कर सुनाऊंगा,
पर लैटर अंग्रेजी में है - इसलिए साथ साथ हिंदी में ट्रांसलेट भी करूंगा.




Dear Mr.Laloo Prasad--प्यारे लालू प्रसाद भैय्या
You do not meet----आप तो मिलते ही नहीं हो
our requirement --हमको तो ज़रुरत है

Please do not send any further correspondence --अब लैटर वैटर भेजने का कौना ज़रुरत नाही
No phone call----फोनवा का भी ज़रुरत नाही है

shall be entertained ---बहुत खातिर की जायेगी.
Thanks----आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

Bill Gates----तोहार बिलवा.



भेजने वाले : गोल्डी राज
Share this article :

+ comments + 1 comments

December 18, 2009 at 9:47 AM

ओहोहो वाह बेहतरीन लेखक हैं आप,
आपके इसी लेख को www.moorkhistan.com पर
आपकी ब्लॉग उरल के साथ प्रकाशित किया गया है. अगर आपको इस पर कोई आपत्ति हो तो कृपा कर के लेख पर कमेन्ट करे.

और हाँ ऐसे ही बेहतरीन लेख लिकते रहें. मूर्खिस्तान.कॉम पर आपके लेख के प्रकाशन पर बधाई.

माधो दूरदर्शी
मूर्खिस्तान.कॉम के रचनाकार.
www.moorkhistan.com [The Country of Fun]

Post a Comment

All This Is Created By Administrator of the Blog.

 
Company Info | Contact Us | Privacy policy | Term of use | Widget | Advertise with Us | Site map
Copyright © 2011. लतीफे . All Rights Reserved.