जिन्न भी हर काम नहीं कर सकता!
एक बार Papu को रास्ते में एक चिराग मिला तो उसने सोचा कि,"क्यों ना चिराग रगड़ कर देखूं शायद इसमें से कोई जिन्न ही निकल आये"।
यह सोच कर Papu ने चिराग रगडा, तो उसमे से धुंए के साथ एक जिन्न निकल कर आया और Papu से बोला।
जिन्न: क्या हुकुम है मेरे आका?
Papu: मेरे बैंक खाते में 100 करोड़ रूपए जमा करा दो।
जिन्न: यह तो थोडा मुश्किल काम है आका कोई और हुकुम करें।
Papu: तो ठीक है मेरे घर से लेकर अमेरिका तक सीधी सड़क बना दो।
जिन्न: आका यह काम भी थोडा नामुमकिन सा है कोई और आदेश करें?
जिन्न की बात सुनकर Papu ने ठंडी सी आह भरते हुए कहा, "अच्छा चलो कम से कम मेरी बीवी को थोड़ी सीअक्ल देकर समझदार तो बना दो"।
Papu की बात सुन कर जिन्न तपाक सेबोला, "आका सड़क सिंगल लेन बनानी है या डबल लेन"?.
Post a Comment
All This Is Created By Administrator of the Blog.